बिस्तर में पेशाब हो जाने पर
♦ यदि बच्चा बिस्तर में ही पेशाब करने लगे तो उसे प्रतिदिन `टूहारा खिलाये।
♦ दो अखरोट और 15-20 किशमिश निरन्तर 15-20 दिनों तक खिलाये।
♦ बच्चाों को सोते समय 1 छोटा चम्मच शहद चटा देने से नींद में पेशाब करने की आदत छूट जाती है।
♦ यदि बच्चों को नींद में पेशाब करने की आदत पड़ने लगे तो सोने से पूर्व उनके पैरों को कुनकुने पानी से पोछ दें।
♦ सोने से पूर्व बादाम खिलाने से भी यह आदत छूट जाती है।
♦PARTH SHIVANI♦