रतौंधी
- पान का रस लगाने से रतौंधी और आँखों के सफेद भाग के रोग दूर हो जाते हैं|
- केले के पत्तों का रस नेत्रों में लगाने से रतौंधी मिटती है |
- हुक्के के नहचे का काला तेल नेत्रों में लगाने से रतौंधी दूर हो जाती है |
- दही के तोड़ में थूक मिलाकर नेत्रों में लगाने से रतौंधी दूर होती है |
- पुनर्नवा की जड़ को काँजी के पानी के साथ घिसकर नेत्रों में लगाने से आराम मिलता है |
- तुलसी के पत्तों का स्वरस दिन में तीन बार नेत्रों में डालने से रतौंधी में आराम मिलता है |
पार्थ शिवानी