सिर के समस्त रोगों का उपचार
- चौलाई 2 तोला, सौंठ 1 और कालीमिर्च 6 माशा एक साथ मिलाकर पीस लें | इसका लेप करने से सिर-सम्बन्धी सभी रोग मिट जाते है |
- अदरक का रस, पीपल, सेंधा नमक तथा गुड़ को एक साथ घिस लें और पानी के साथ नस्य ( steam) दें |
- अरण्ड की जड़ और सौंठ को एक साथ कूट-पीसकर मस्तक पर लेप करने से सिर के रोग नष्ट हो जाते है |