वात-ज्वर
- एक किलो पानी को इतनी देर तक उबालें की आधा पाव रह जाय | इसके सेवन करने से वात-ज्वर उतर जाता है |
- एक प्याज को 2-4 कालीमिर्च के साथ दिन में दो बार खाने से वात-ज्वर उतर जाता है |
- दो कालीमिर्च और 10 तुसली के पत्ते लेकर काढ़ा बनाकर सुबह-शाम पकर ओढ़कर लेट जायँ, पसीना आकर कुछ देर बाद ही ज्वर उतर जायेगा |
- सौंठ, पीपरामूल और गिलोय का काढ़ा बनाकर पीने से वात-ज्वर नष्ट होता है |