शिशु का दूबलापन
शिशु का दूबलापन कई बच्चे दुबले होते है, कुछ भी खा लें उनके शरीर को नहीं लगता। बच्चा दुबला होता है तो रोग का शिकार भी जल्दी हो जाता है, ऐसे में माता-पिता का चिंता करना जायज है। यदि आपके बच्चे में इस तरह के लक्षण हों तो तुरंत doctor को दिखाएं, यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है। आप अपने बच्चे का दुबलापन दूर करने के लिए यह प्रयोग करें। साम्रगी: कलाई वाला चूना 250 ग्राम, साफ ताजा जल तीन लीटर, मिट्टी की एक हांडी जिसमें चार लीटर पानी आ सके। विधि: हांडी में तीन लीटर…