कैसे हुई थी झंडे की शुरुआत ?
कैसे हुई थी झंडे की शुरुआत ? सभी देशो के अपने झंडे होते है,जिन पर उनका प्रतीक चिन्ह होता है| इन प्रतीक चिन्हो को देखकर पता लगाया जा सकता है कि यह कौन से देश का है विश्व में सबसे पहले डेनमार्क ने ९२९९ और स्विट्जरलैंड ने 9339 में झंडे लगाने की परंपरा डाली अब लगभग सभी के समय में लकड़ी के झंडो पर विभिन आकृतिया बना ली जाती थी , इन्हे ही झंडो के रूप उपयोग किया जाता था| कपड़े के झंडे की शुरआत रोम में हुई इतिहासकारो का विश्वस है कि झंडे की शुरुआत सबसे पहले सेना की…