सिरदर्द-निवारक औषधियाँ

सिरदर्द-निवारक औषधियाँ

  • देवदारु की लकड़ी जल में घिसकर दोनों कनपटियों पर करने से सिरदर्द दूर होता है |
  • नौसादर और हल्दी को समान भाग लेकर महीन पीस लें, इसे सूँघने से सिरदर्द मिट जाता है |
  • अदरक का रस और दूध समान भाग मिलाकर सूँघने से सिरदर्द जाता रहता है |
  • मेहेंदी के पत्ते पानी या तेल में पीसकर मस्तक पर लगाने से सिरदर्द शान्त होती है|
  • अकरकरा को जल में पीसकर गरम करके मस्तक पर लगाने से सिरदर्द शान्त हो जाता है |
  • सफेद चन्दन और अनार के पत्ते जल में घिसकर मस्तक पर लेप करने से सिरदर्द मिट जाता है |
  • अरण्ड की जड़ को अजवायन के साथ पीसकर लेप करने से सिर-दर्द दूर होता है |
  • परवल के रस का लेप करने से सिर की पीड़ा मिट जाती है |
  • गुलाब का इत्र सूँघने तथा खस के पंखे की हवा करने से भी सिरो-पीड़ा शान्त होती है|
  • छोटी इलायची बारीक पीसकर सूँघने से भी सिरदर्द जाता रहता है |
  • दालचीनी को जल में पीसकर, गरम करके, कनपटियों पर लेप करने सिर की पीड़ा दूर होती है |
  • दूध, शक्कर व् पानी को मिलाकर गरम करें | उसकी भाप सूँघने से सिर-दर्द में आराम होता है |
  • रक्त-चंदन को पानी में घिसकर मस्तक पर लेप करें |
  • जायफल को पानी में घिसकर मस्तक पर लेप करने से सिरदर्द जाता रहता है |
  • तिल्ली के पत्तों को सिरका या पानी में पीसकर मस्तक पर लेप करने से सिरो-पीड़ा शान्त होती है |
  • ताजा पोदीने के रस की मस्तक पर मालिश करने से सिर-दर्द नहीं रहता है |
  • मदार की जड़ पीसकर सूँघने से सिर-दर्द हो जाता है |
  • सफेद कनेर की पत्ती सुखा लें-उसे पीसकर सूँघने से सिरो-पीड़ा शान्त हो जाती है |
  • सिर पर मजीठ बाँधने से भी सिर-दर्द मिट जाता है |
  • एक बादाम की गिरी को सरसों के तेल में पीसकर दर्द वाले स्थान पर मलने से सिरदर्द नहीं रहता है |

       पार्थ शिवानी

By Shivani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No widgets found. Go to Widget page and add the widget in Offcanvas Sidebar Widget Area.