जोड़ो के दर्द का रामबाण इलाज टमाटर
- घुटनों में या हाथ की उँगलियों या बाहों के जोड़ो में टीस भरा दर्द उठता हो और कोई भी कार्य करने में या वजन उठाने पर जोड़ों में दर्द होता हो तो आप कोई भी इलाज करे जैसी भी दवाइयाँ ले अथवा इंजेक्शन लें पर इन सबको भुला कर आप दिन में चार – पांच बार टमाटर का सेवन करते रहे या टमाटर का एक गिलास रस सुबह शाम सेवन करें। तो एक पखवाड़े के भीतर-भीतर आपको आश्चर्य जनक रूप से लाभ होगा।
जोड़ो के दर्द से छुटकारा पाएँ
- अजवाइन के तेल की मालिश से जोड़ो के दर्द में आराम मिलेगा।
- गठिया और संधवान में नीम के तेल की मालिश लाभप्रद होती है।
- शीतकाल में जोड़ों के दर्द में एक मुठी अजवाइन तथा एक बड़ा चम्मच नमक पानी में डालकर उबालें। उस पर जाली रख कर कपड़ा निचोड़ कर तह करके गरम तथा उससे सेक करें। दर्द दूर हो जायेगा।
- अंक की बंद कलियाँ के सूखे पत्ते काली मिर्च और सोंठ समान मात्रा में लेकर पीस ले तथा जरा सा पानी मिलाकर मटर के दाने के बराबर गोलियाँ बना लें। एक गोली हर रोज हर सूर्यस्त के बाद सेवन करें। यह बहुत ही सस्ता व लाभकारी उपाए है।
पार्थ शिवानी