नेत्र-ज्योति

                          नेत्र ज्योति 

  • निर्मली के बीजों को ठण्डे पानी में लगाने से ज्योति बढ़ती है |
  • प्रतिदिन रसौत का अंजन लगाने से दृष्टि तेज होती है |
  • कालीमिर्च 1 माशा, छिली हुई हल्दी 3 माशा, गीली हरड़ का छिलका 2 माशा लेकर, गुलाबजल या पानी में घोंटकर आँखों में लगाने से ज्योति बढ़ती है |
  • चमेली के फूलों की डंडी और मिश्री समान भाग लेकर खरल करके आँखों में लगाने से ज्योति तीव्र होती है |
  • लाल चन्दन घिसकर कनपटी और आँखों के ऊपर लेप करने से भी नेत्रों को ज्योति बढ़ती है |
  • जायफल को पानी में घिसकर आँखों पर लेप करने से नेत्र-ज्योति बढ़ती है |
  • मालकाँगनी के तेल की तलवों पर मालिश करने से आँखों की शक्ति बढ़ती है |
  • सात माशे सौंफ व शक्कर मिलाकर पीस लें | इसे रात को सोते समय फाँककर सो जाने से नेत्र-ज्योति बढ़ती है |

           पार्थ शिवानी

By Shivani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No widgets found. Go to Widget page and add the widget in Offcanvas Sidebar Widget Area.