♦मसूढ़ों और दांतों का दर्द
♦ अजवाइन को तवे पर जला कर पीस लें। इसमें राई के तेल की दो-तीन बुँदे डाल कर हल्का-हल्का मसूढ़ों पर मले और दाँतों का मंजन करे इस उपाय से मसूढ़ों के रोग समाप्त होते है। और दांत भी साफ होते है।
♦ 70-80 ग्राम गाजर का रस प्रतिदिन पीने से मसूड़ों और दांतो के विभिन्न रोगो में लाभ होता है
♦ मेहँदी के पत्तो को उबाल कर उस पानी से सुबह शाम कुल्ला करने से मसूढ़ों और दांतो के असाध्य से असाध्य रोगो से शीघ्र मुक्ति मिलती है।
♦ दांतों में दर्द होने पर 3 ग्राम सोंठ पीस कर गरम पानी के साथ पांक लें।
♦ दांतों में जिस स्थान पर दर्द उठा है वहाँ प्याज के एक टुकड़े को मसल कर रख दें, कुछ ही देर में आराम आ जायेगा।
♦ नारंगी के छिलके को छाया में सूखा कर पीस कर उसका मंल करे तो दांत हमेशा स्वच्छ और निरोगी रहेगें।
♦ पायरिया से दांतों में दर्द उठता है तो देशी घी में कपूर गिला कर दांतो पर सुबह शाम धीरे-धीरे मल कर लार गिरते रहें। फिर कुल्ला कर लें।
♦ सरसों के तेल में आंवले का चूर्ण मिला कर दांतो और मसूढ़ों पर लगा लें।
♦ एरंडी का तेल और कपूर मिलाकर प्रतिदिन सुबह-शाम दांतों और मसूढ़ों पर मलें। इस प्रयोग से मसूढ़ों में दर्द कभी नहीं होगा। मसूढ़ों के रोगों को लाभ होगा।
♦ HOME MADE PASTE
60 ग्राम सरसों के तेल में लहसुन को पीस कर डालें और गरम करे। जब लहसुन जल जाये तो तेल को ठण्डा करके छान लें। फिर इस तेल में 30 ग्राम जली हुई अजवाइन और 15 ग्राम सेंधा नमक पीस कर मिला लें। मसूढ़ों के और दांतों के रोगों के निवारण के लिए यह श्रेष्टतम मंजन है।
PARTH SHIVANI