नेत्रों की लाली

नेत्रों की लाली

खून की नसों में सूजन या जलन की वजह से आंख के सफ़ेद हिस्से वाली सतह का लाल हो जाना. इसे आम तौर पर लाल आंख कहा जाता है|

common causes of eye redness

आंखें किसी बीमारी के अलावा और भी वजहों से लाल हो सकती हैं| आंखें मलना, नींद की कमी, लंबे समय तक स्क्रीन देखना, swimming pool ) या धुंए के संपर्क में आना इन वजहों में शामिल हैं|
  • मुलहठी को पानी में पीसकर रुई भिगो लें | इसका फाहा नेत्रों पर बाँधने से नेत्रों की सुर्खी दूर जाती है |
  • बबूल के कोमल पत्तों को घी में तलकर बाँधने से आँखों के सफेद भाग में जमा हुआ खून छंट जाता है |
  • दो रत्ती फिटकरी को पीसकर ढाई तोला गुलाबजल में मिलाकर नेत्रों में डालने से लाली मिट जाती है |
  • फिटकरी 1 माशा और साबुत अलसी 2 माशा पोटली बाँधकर नेत्रों पर फिराने से लाली मिट जाती है |
  • नीम के पत्ते तथा मकोय का स्वरस मिलाकर आँखों के ऊपर लगाने से सूर्खी दूर होती है |

           पार्थ शिवानी

By Shivani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No widgets found. Go to Widget page and add the widget in Offcanvas Sidebar Widget Area.