वन ही जीवन है
वन ही जीवन है बच्चों क्या तुम वन महोत्स्व के बारे में जानते हो| आओ तुम्हे हम इसके विषय में अच्छी -अच्छी बाते बताएं कि वन हमारे लिए अति लाभदायक है| इनसे कितनो की जीविका चलती है और कितनो को जीवन मिलता है हमें वन से फूल, फल ओर कंदमूल प्राप्त होते है| इससे हमे अनेक डिजाइन के फर्नीचर खिड़की दरवाजे आदि तैयार करने के लिए लकड़ी प्राप्त होती है व छोटी से छोटी दियासलाई से लेकर बड़ी से बड़ी इमारततो के लिए कुर्सी व मेज आदि को जंगल की लकड़ी से तैयार जाता है| आप लोग समझ सकते हो…