पिता राजा पुत्र प्रजा
पिता राजा पुत्र प्रजा एक बार महाराज रणजीत सिंह के राज्य में भीषण अकाल पड़ा। तीन साल तक बारिश नहीं हुई खेतों में अन्न का दाना नहीं हुआ यह देखकर राजा बहुत चिन्तित हुए और प्रजा में हा-हा कार मच गया। तब राजा ने सरकारी अन्न का भण्डार खोलकर सारे राज्य में बांटने की घोषणा की सभी लोग अन्न भंडार में आकर अन्न ले जाने लगे तथा राजा की जय जय कार करते उसी भीड़ में एक बूढा अपने 12 साल के बेटे के साथ दूर बैठा था वह सोच रहा था कि जब भीड़ कम होगी तभी आगे जाकर…