गला बैठ जाने पर

            गला बैठ जाने पर

♦   रात को सोते समय 11-12 काली मिर्च बताशें के साथ चबा कर ऊपर से कपड़ा ओढ़कर सो जाये, सर्दी जुकाम से बैठा हुआ गला साफ हो जाता है।

♦   गरम पानी में नमक डालकर गरारा करें।

♦    शलगम को पानी में उबाल कर पीने से गले खशश मिट जाती है।

♦   आधा ग्राम हींग गरम पानी में डालकर गरारा करें, जुकाम से बैठा गला साफ हो जायेगा।

♦   एक गिलास गरम पानी में डेढ़ चम्मच शहद डालकर गरारा करने से बैठा गला साफ हो जाता है। और आवाज खुल जाती है।

♦  अजवाइन और शक़्कर उबाल कर पीने से गला खुल जाता है।

 

PARTH SHIVANI

By Shivani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No widgets found. Go to Widget page and add the widget in Offcanvas Sidebar Widget Area.