सिलाई मशीन
सिलाई मशीन बहुत जरूरत की चीज है जो सभी घरों में उपलब्ध रहती है। जिससे हम नए पुराने कपडों की मरमत्त करते हैं इसकी देखभाल भी बहुत जरूरी है। जिससे यह सालों साल चल सके आज हम सिलाई मशीन के रख रखाव के बारें में बता रहे हैं।
रख रखाव के तरीके-
♦ मशीन को हमेशा किसी कपडे से या मशीन के कवर से ही ढ़ककर रखें|
♦ जब भी सिलाई करें तो सबसे पहले मशीन को एक कपड़े से अच्छी तरह पोछ लें।
♦ फिर उसमें तेल डालकर थोड़ी देर धूप में रख दे
♦ तेल हमेंशा अच्छी कम्पनी वाला ही लें यह देखने में ज्यादा तरल होता है।
♦ बाजार में खुला तेल भी मिलता हे जो कि गाढ़ा सा होता है इसको मशीन में डालने से मशीन थोड़ी देर चलनें के बाद जाम हो जाती है।
♦ मशीन की सफाई गीले कपड़े व पानी से ना करें, पानी की बूंद अगर मशीन में गिर जाए तो साफ कर दें, अन्यथा
मशीन के पुर्जो पर जंग लग जाता है।
♦ अगर मशीन में थोंड़ी खराबी हो तो खुद ही ध्यान से मशीन के हर पेंच को देख लें।जैसे-मशीन का ऊपर नीचे का धागा एक सा होना चाहिए।
♦ अगर ऊपर की सिलाई खराब आती हो तो नीचे के धागे को सही करें। अगर नीचे की खराब आती है तो ऊपर की सही करें।
♦ बाबिन के अन्दर फिरकी में धागा ज्यादा ना भरें|
♦ अगर मशीन भारी चल रही है तो समय पर मशीन में तेल डाले।
♦ ज्यादा मोटा कपड़ा ना सिले इससे सुई आदि के टुटने का डर रहता है। तथा नीडिलबार भी मुड़ जाता है।
♦ अगर इन सब बातों का ध्यान रखा जाएगा तो आपकी मशीन जल्दी खराब नही होगी और आपको कई ले जानी भी नहीं पड़ेगी, क्योंकि छोटी मोटी खराबी आप खुद ठीक कर सकते है।
PARTH SHIVANI