मासिक धर्म में रुकावट होने पर
♣ तुलसी के 10 गर्म बीज पानी में उबाल कर पीने से मासिक धर्म साफ हो जाता है। किसी तरह का अवरोध नहीं रहता।
♣ नीम की कोपलों को पानी में उबाल कर फिर उसे छान कर 2-3 बार पीने से बंद हुआ मासिक धर्म प्रारम्भ हो जाता है।
♣ गुड़ में काले तिल को उबाल कर तीन चार दिन तक पीने से मासिक धर्म खुल कर आने लगता है।
♣ गरम-गरम दूध के साथ 5-6 ग्राम अजवाइन की फंकी लेने से मासिक धर्म में रुकावट नहीं होगी।
♣ सोंठ और पुराने गुड़ का काढ़ा पियो दर्द भी दूर होगा।
PARTH SHIVANI