पेट के कीड़ों क सफाई केवल छाछ मात्र से
♣ आपके घर का कोई भी सदस्य पेट के कीड़ो से ग्रस्त है, और बराबर इलाज कराने पर भी कीड़ों से मिक्ति नहीं मिल पा रही है।
♣ तो आप उसे दिन में तीन चार बार छाछ पिलायें। छाछ में भुना हुआ जीरा थोड़ी नमक और पीसी काली मिर्च डाल सकते है।
♣ आप देखोगे कि एक सप्ताह के भीतर ही अंतड़ियों में छिपे हुए कीड़े बाहर निकल आयेंगे।
PARTH SHIVANI