वात-ज्वर

वात-ज्वर

• एक किलो पानी को इतनी देर तक उबालें कि आधा पाव रह जाय। इसके सेवन करने से वात-ज्वर उतर जाता है।
• एक प्याज को 2-4 कालीमिर्च के साथ दिन में दो बार खाने से वात-ज्वर उतर जाता है।
• दो कालीमिर्च और 10 तुलसी के पत्ते लेकर काढ़ा बनाकर सुबह-शाम पीकर ओढ़कर लेट जायँ, पसीना आकर कुछ देर बाद ही ज्वर उतर       जायेगा।
• सोंठ, पीपरामूल और लिलोय का काढ़ा बनाकर पीने से वात-ज्वर नष्ट होता है।

parth shivani

By Shivani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No widgets found. Go to Widget page and add the widget in Offcanvas Sidebar Widget Area.