आम का पन्ना (खटा-मिठा)
आम पन्ना एक भारतीय पेय है। यह कच्चे आमों को आग में पकाकर फिर आमों को पानी में अच्छे से घोलकर काला नमक और भुना हुआ जीरा, थोड़ी शक्कर/गुड़ और हरे-भरे पुदीने के रस के साथ मिलाकर बनाया जाता है। गर्मियों में इस पेय का सेवन ‘लू’ से बचाव में सहायक होता है। इसकी प्रकृति ठण्डी होती है।
♦ कच्चा आम – 5
♦ जीरा भुना – 2 टी.स्पून
♦ चीनी – स्वादानुसार
♦ पानी – स्वादानुसार
♦ नमक – स्वादानुसार
♦ इलाइची – 4 (पाउडर )
विधि
♦ कच्चे आमों को हल्की-हल्की आँच पर भुन लें।
♦ भुनाकर तथा छीलकर उन्हें साफ कर लें।
♦ इनका गुदा निकालकर ,चीनी मिटी के किसी बरतन में रखतें जाये।
♦ अब इलाइची भी बारीक पीस कर डालें।
♦ अब इसमें अब इसमे काला नमक, काली मिर्च, व चीनी डालें व सही से मिला दे ।
♦ तैयार है आपका आम का पन्ना
♦ इसको फ्रीज मे रख दे, ठंडा होने पर सर्व करें।
parth shivani