गुड़ की खीर
गुड़ की खीर
सामग्री
♣ दूध – 1 किलो
♣ चावल – 50 ग्राम
♣ शुद्ध घी – 1 छोटा चम्मच
♣ किशमिश – 15 – 20
♣ बादाम बारीक कटा – 2 बड़ा चम्मच
♣ पिस्ता बारीक – 1 बड़ा चम्मच
♣ छोटी इलाइची चूर्ण – 1/4 T . sp.
♣ गुड़ – 2 कटोरी (कटदूकस किया)
METHOD
♣ चावलों को साफ करके पानी से धो कर 1/2 घण्टे भिगों दें।
♣ भारी तले के भिगोने में घी डालकर चावलो को गुलाबी होने तक भूनें।
♣ अब इसमें उबला दूध डालकर धीमी आँच पर रख दें।
♣ इसे चलाते रहें।
♣ जब दूध गाढ़ा हो जाएं व चावल गल जाएं तब ठंडा होने रख दे|
♣ तब उसमें कदूकस करा हुआ गुड़ ड़ाल दें।
♣ 2-3 मिनट तक पकाएं जिससे गुड़ और चावल अच्छी तरह Mix कर दें।
♣ अब गैस बन्द कर दें।
♣ अब सारे ड्राई फ्रूट्स और इलाइची पाउडर।
♣ इसको गरम या ठंडा सर्व करे |
नोट
आप गर्म गर्म खीर मे गुड न मिलाये, खीर के फटने का डर रहेता है |
पार्थ शिवानी