वमन (कै या उल्टी)
वमन (कै या उल्टी) तीन माशा कुटकी के चूर्ण को 6 माशा शहद में मिलाकर खाने से उल्टी होना रुक जाता है | पानी में जायफल घिसकर पीने से वमन बन्द हो जाती है | मुलहठी तथा लालचन्दन दूध में घिसकर पीने से वमन होना रुक जाता है | कालानमक, सफेदजीरा, मिश्री तथा कालीमिर्च को बराबर मात्रा में लेकर चूर्ण बना लें | इस 2-3 माशा चूर्ण को शहद में मिलाकर चाटने से हर प्रकार की उल्टियाँ बन्द हो जाती है | सूखी मौलश्री की छाल आग में जलाकर एक गिलास पानी में डाल दें | यह पानी छानकर…